कटिहार के मनिहारी पुलिस ने एक विशेष छापामारी अभियान के दौरान देसी कट्टा के साथ गुरुवार को एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देश पर मनिहारी पुलिस आपराधिक तत्वों के विरुद्ध लगातार अभियान चला रही है।
.
कटिहार के मनिहारी थाना में आयोजित पत्रकारवार्ता में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बिनोद कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि आजमपुर गोला से कुटीघाट जाने वाले रास्ते पर कुछ युवक हथियार के साथ डांस कर रहे हैं। इस सूचना पर अपर थानाध्यक्ष राजकुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित कर मौके पर भेजी गई।

बरामद कट्टा और मोबाइल।
कमर में छिपाकर रखा था कट्टा
पुलिस बल को देखकर भागने की कोशिश कर रहे एक युवक को पकड़ लिया गया। तलाशी के दौरान उसके कमर में छिपाकर रखा गया एक देसी कट्टा बरामद किया गया। पकड़े गए युवक की पहचान राजापाकड़, बरारी थाना क्षेत्र निवासी बौकू मंडल का बेटा सोनू कुमार (24) के रूप में हुई है।
मोबाइल फोन भी बरामद
आरोपी के पास से एक मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है। इस मामले में मनिहारी थाना में कांड संख्या 198/25 दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। आरोपी को संबंधित धाराओं में न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
इस अभियान में पुलिस सब इंस्पेक्टर (PSI) राम बहादुर शर्मा, PSI सद्दाम हुसैन, PSI राजबीर कुमार साहु, PSI अमित कुमार राय, सत्यम कुमार सिंह और सशस्त्रबल शामिल थे।