A young man was beaten to death with sticks in Mandla | मंडला में युवक की लाठी-डंडे से पीटकर हत्या: जमीन पर पड़ा मिला शव, पुलिस ने दो संदिग्ध को हिरासत में लिया – Mandla News

घटना मोतीनाला थाना क्षेत्र में मवई विकासखण्ड की है।

मंडला में रविवार शाम को लाठी-डंडे से पीटकर युवक की हत्या कर दी गई है। घटना मोतीनाला थाना क्षेत्र में मवई विकासखण्ड के ग्राम पंचायत सूरजपुरा के पोषक ग्राम बिलाईखार की है। मृतक का नाम अनिल कुशराम है।

.

स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस बिलाईखार निवासी दो संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ कर रही है। युवक किसी घर में घुसने का प्रयास कर रहा था, जिसके कारण उससे मारपीट की गई और इस मारपीट में युवक की मौत हो गई।

हालांकि पुलिस ने अभी इसकी पुष्टि नहीं की है। मामले की जांच के बाद ही मामले का खुलासा किया जाएगा।

सूचना मिलते ही मोतीनाला थाना प्रभारी हेमंत बावरिया अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।

घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।

घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।

थाना प्रभारी हेमंत बावरिया ने बताया कि घटना स्थल की बारीकी से जांच की जा रही है। पुलिस हत्या के कारणों और आरोपियों का पता लगाने में जुटी है।

हत्या के बाद युवक का शव जमीन पर पड़ा मिला है।

हत्या के बाद युवक का शव जमीन पर पड़ा मिला है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *