A young man injured in a road accident died during treatment | सड़क हादसे में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत: क्रूजर जीप से गिरे थे 2 लोग, उदयपुर में चल रहा था इलाज – Dungarpur News


सड़क हादसे में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई।

डूंगरपुर के वरदा थाना क्षेत्र में में सड़क हादसे में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। डूंगरपुर-सागवाड़ा मार्ग पर धरती माता पावर हाउस के पास तेज रफ्तार क्रूजर जीप से दो युवक गिर गए थे। दूसरे युवक का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।

.

हादसे में घायल रविन्द्र रोत को गंभीर हालत में उदयपुर रेफर किया गया था। दो दिन के इलाज के बाद मंगलवार को उसकी मौत हो गई। मृतक के पिता पूंजा रोत की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

वरदा थाने के हेड कॉन्स्टेबल संतोष कुमार ने बताया कि 13 अप्रैल को रविन्द्र रोत अपने साथी प्रवीण के साथ क्रूजर जीप में डूंगरपुर से वलोता जा रहा था। ड्राइवर के तेज रफ्तार से वाहन चलाने की वजह से दोनों युवक जीप से नीचे गिर गए।

घायल दोनों युवकों को पहले जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। रविन्द्र की हालत गंभीर होने पर उसे उदयपुर रेफर किया गया। मंगलवार को पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस ने जीप ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *