A young man going to deliver milk was shot in Sultanpur | सुल्तानपुर में युवक को मारी गोली: कंधे और हथेली पर लगी, हालत गंभीर, बाइक से आए थे नकाबपोश 3 बदमाश – Sultanpur News


सुल्तानपुर में दूध देने गए एक युवक पर बाइक सवार तीन बदमाशों ने रविवार रात फायर झोंक दिया। गोली युवक के कंधे व हथेली में लगी है। उसे स्थानीय लोगों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अखंडनगर पहुंचाया। जहां से प्रथम उपचार कर डॉक्टर ने राजकीय मेडिकल कॉलेज के

.

अखंडनगर थाना क्षेत्र के उड़री गांव निवासी मोनू यादव पुत्र नान्हू यादव रविवार रात 8:30 बजे दूध देने के लिए घर से निकला था। जब वो कादीपुर कोतवाली क्षेत्र के हसनपुर टैनी गांव के पास पहुंचा तो बाइक सवार नकाबपोश तीन बदमाशों ने उस पर गोली मार दी। गोली युवक के कंधे एवं हथेली में लगी है। बदमाश हवा में फायरिंग करते हुए मौके से भाग निकले। गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़कर घटना स्थल पर पहुंचे।

उसे आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अखंडनगर पहुंचाया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने उसे राजकीय मेडिकल कॉलेज रेफर किया। सीओ कादीपुर विनय गौतम, इंस्पेक्टर एके सिंह और थाना प्रभारी अखंडनगर श्यामसुंदर ने पहुंचकर जांच की। घायल युवक मोनू यादव पर 6 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। जिनमें कादीपुर में 3, अखण्डनगर में 2 व दोस्तपुर में 1 मुकदमा दर्ज है। पुलिस की शुरुआती जांच में रंजिश की बात सामने आ रही है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *