a young man found unconscious near railway track late in the evening | रेलवे ट्रैक के पास बेहोश मिला युवक: ट्रेन से गिरकर जख्मी होने की आशंका, पहचान में जुटी पुलिस – Darbhanga News

दरभंगा-सीतामढ़ी रेलखंड पर दरभंगा के लाधा और मोहम्मदपुर रेलवे लाइन के बीच रेलवे ट्रैक किनारे सोमवार की देर शाम एक अज्ञात युवक घायल और अचेत अवस्था में मिला। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना डायल-112 की पुलिस को दी।

.

मौके पर पहुंची डायल-112 की पुलिस टीम में शामिल ASI मनीष कुमार और चौकीदार नंदकिशोर पासवान ने घायल युवक को बेहोशी की हालत में ही इलाज के लिए डीएमसीएच दरभंगा में भर्ती कराया है।

संबंध में ASI मनीष कुमार ने बताया कि सोमवार की शाम लगभग 6:30 बजे वह पेट्रोलिंग कर रहे थे। तभी सूचना मिली कि एक अज्ञात युवक जख्मी अवस्था में रेलवे लाइन के किनारे लाधा और मोहम्मदपुर के बीच काफी समय से पड़ा हुआ है।

युवक की नहीं हुई है पहचान

सूचना के बाद पुलिस जब वहां पहुंची, तो युवक की पहचान नहीं हो सकी। ना ही उसके पास से कोई आइडेंटी कार्ड बरामद हुआ। फिलहाल युवक का इलाज डीएमसीएच के इमरजेंसी वार्ड में चल रहा है। वहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। युवक के सिर में और चेहरे पर गंभीर जख्म है।

घटनास्थल के आसपास के किसी भी व्यक्ति ने युवक को जख्मी होते हुए नहीं देखा। संजय सिंह, राहुल पासवान अंबुज झा आदि लोगों का मानना है कि वह ट्रेन से गिरकर जख्मी हुआ होगा। लोगो ने ASI मनीष कुमार और चौकीदार नन्दकिशोर की काफी प्रशंसा की।

डीएमसीएच में भर्ती ट्रेन से गिरकर जख्मी हुआ अज्ञात युवक।

डीएमसीएच में भर्ती ट्रेन से गिरकर जख्मी हुआ अज्ञात युवक।

स्थानीय लोगो ने बताया कि ASI और चौकीदार ने लहूलुहान युवक को तुरंत ही लेकर अस्पताल पहुंचे, इससे उसकी जान बच सकी है। आसपास के इलाके से युवक का संबंध नहीं है, जिससे अब तक उसकी पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस और सामाजिक संगठन युवक के परिजनों को ढूंढने में जुटी है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *