A young man drowned in the Swarnarekha river on Friday; his body was found today | स्वर्णरेखा नदी में शुक्रवार को डूबा युवक; आज मिली लाश: मां बोली- प्रेमिका ने फोन कर नदी साइड बुलाया, हत्या का परिजनों ने लगाया आरोप – Jamshedpur (East Singhbhum) News


जमशेदपुर के स्वर्णरेखा नदी में शुक्रवार को डूबा युवक; आज मिली लाश

जमशेदपुर के सिदगोड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत बाबूडीह के स्वर्णरेखा नदी में बीते शुक्रवार 18 वर्षीय युवक मनीष कुमार डूब गया था। इस घटना के तीन दिन बाद आज मनीष का शव बरामद कर लिया गया है। पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से शव को बाहर निकाला और पोस्टमॉर्

.

मां ने प्रेमिका पर हत्या का लगाया आरोप

इधर, मृतक के परिजनों ने बस्ती के ही रहने वाली एक युवती पर हत्या का आरोप लगाया है। मृतक मनीष कुमार की मां दीपा देवी ने बताया कि वे लोग गोविंदपुर के रहने वाले है। मनीष बाबूडीह में एक टेंट लाइट साउंड के गोदाम में रहकर काम करता था। शुक्रवार की देर शाम बाबूडीह की रहने वाली सोनम कुमारी ने मनीष को फोन कर नदी किनारे बुलाया था। वहां पहले से दो अन्य युवतियां और दो युवक मौजूद थे।

प्रेमिका बचाने नदी में कूदा था मनीष

मां ने बताया कि मनीष के वहां पहुंचने पर सोनम ने किसी बात पर झगड़ा किया और नदी में कूद गई। मनीष ने उसे बचाने के लिए छलांग लगाई, लेकिन खुद डूबने लगा। मौके पर मौजूद युवकों ने सोनम को बाहर निकाल लिया और मनीष को डूबते हुए छोड़कर वहां से चले गए।

परिवार का कहना है कि मनीष और सोनम की मुलाकात करीब 8 दिन पहले हुई थी। सोनम और मनीष के बीच किसी वीडियो को लेकर विवाद चल रहा था। वीडियो के कारण सोनम और उसके परिवार ने मनीष को फंसाने की साजिश रची। परिजनों ने दावा किया है कि घटना से पहले सोनम के चाचा ने मनीष को जान से मारने की धमकी दी थी। घटना के बाद पुलिस ने युवती और उसके दो साथियों को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की थी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *