A young man died under suspicious circumstances in Purnia | पूर्णिया में संदिग्ध परिस्थिति में नौजवान की मौत: एसडीपीओ बोले- परिजनों ने आवेदन में ठंड से मौत का दावा किया, PM रिपोर्ट का इंतजार – Purnia News

पूर्णिया के सरसी में संदिग्ध हालत में 28 वर्षीय शख्स की मौत हो गई। परिजन ने ठंड से मौत का दावा करते हुए स्थानीय थाना में लिखित शिकायत दी है। परिजन के दावे को लेकर बनमनखी एसडीपीओ सुबोध कुमार का कहना है कि आवेदन में ठंड से मौत का दावा किया है, हालांकि

.

मृतक की पहचान बनमनखी के सरसी थाना क्षेत्र के कोशीशरण देवोत्तर पंचायत के मलिनिया गांव के वार्ड 6 निवासी जयकृष्ण कुमार उर्फ सिंटू मंडल के रूप में हुई है।

मृतक की पत्नी और परिजनों ने ठंड से युवक की मौत का दावा किया है।

मृतक की पत्नी और परिजनों ने ठंड से युवक की मौत का दावा किया है।

पत्नी आरती देवी ने थाना में दिए आवेदन में कहा कि पति खाना खाकर आराम कर रहे थे। उसके बाद अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई। इसके बाद अचानक उन्हें तीन हिचकियां आईं और इसके कुछ ही देर बाद उसकी मौत हो गई। जयकृष्ण कुमार की मौत के बाद से परिजनों में चीख पुकार मची है। ठंड से मौत के दावों के बीच

बनमनखी एसडीपीओ सुबोध कुमार और सरसी पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच पूर्णिया भेज दिया है।

बनमनखी एसडीपीओ सुबोध कुमार ने बताया कि मलिनिया गांव के वार्ड 6 में स्व सरयुग मंडल के बेटे जयकृष्ण कुमार की ठंड से मौत की सूचना मिली थी। पत्नी ने इसे लेकर थाना के आवेदन भी दिया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ भी कहा जा सकेगा। पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गई है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *