A young man died of electrocution in Azamgarh | आजमगढ़ में करंट लगने युवक की मौत: बिजली के तार की चपेट में आने से हुआ हादसा , परिजनों में मचा कोहराम – Atrauliya News

चन्द्रेश यादव| अतरौलिया, आजमगढ़3 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
मृतक का फाइल फोटो । - Dainik Bhaskar

मृतक का फाइल फोटो ।

अतरौलिया थाना क्षेत्र के बहेलियापार गांव में बुधवार रात करंट लगने से 26 वर्षीय युवक सूरज गिरी की मौत हो गई। वह दीप एकेडमिक विद्यालय में वाहन चालक था। परिजनों ने अवैध रूप से बिजली का तार बिछाने का आरोप लगाया है।

जानकारी के अनुसार, सूरज गिरी रात करीब 9:30 बजे अपनी मोटरसाइकिल से घर से खेत की ओर जा रहा था। रास्ते में सिंचाई के लिए बिछाए गए खुले बिजली के तार की चपेट में आने से वह गंभीर रूप से झुलस गया और वहीं गिर पड़ा।

आसपास के लोगों ने शोर सुनकर उसे देखा, लेकिन तब तक उसकी हालत गंभीर हो चुकी थी। परिजन उसे तत्काल एक निजी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बाद में सौ शैय्या अस्पताल अतरौलिया में भी चिकित्सकों ने मृत्यु की पुष्टि की।

मृतक सूरज गिरी अपने माता-पिता, दो भाइयों रुदल और अर्जुन, तथा दो बहनों सरिता और प्रियंका का सहारा था।

स्थानीय लोगों ने बताया कि यह हादसा अरविंद वर्मा के बेटों द्वारा ट्रांसफार्मर से अवैध रूप से सिंचाई के लिए जमीन पर बिछाए गए तार के कारण हुआ। मृतक के पिता सुरेंद्र गिरी ने पुलिस को तहरीर दी है। उन्होंने आरोप लगाया है कि गांव के हीरालाल वर्मा और मोतीलाल वर्मा (दोनों पुत्र अरविंद वर्मा) ने मोटर का नंगा तार रास्ते में बिछाया था, जिसकी चपेट में आने से उनके बेटे की मौत हुई।

सुरेंद्र गिरी ने मामले की जांच कर आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *