कटिहार के पोठिया थाना क्षेत्र के डूमर ऑयल इंडिया के समीप मंगलवार देर शाम बाइक और टेंपो की टक्कर हो गई। इसमें एक युवक की मौत हो गई। दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।पूर्णिया के पकड़िया, रुपौली निवासी नीरज मंडल पिता मनोज मंडल (30) बाइक चलाकर पवई गां
.
राष्ट्रीय राजमार्ग-31 डूमर ऑयल इंडिया के समीप केला लोड टेंपो से बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में नीरज मंडल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि हितेश कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया।
घायल युवक का हायर सेंटर में चल रहा इलाज
डूमर मुखिया मनीष ठाकुर, स्थानीय ग्रामीणों और पोठिया पुलिस की मदद से घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र समेली लाया गया, जहां डॉ. शिवनारायण शर्मा ने इलाज किया। बेहतर चिकित्सा के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।
मृतक का शव प्रशासनिक कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया। इस घटना से स्थानीय लोग मर्माहत हैं और सड़क सुरक्षा को लेकर चिंता व्यक्त कर रहे हैं।