A young man died due to electric shock in Hathras | हाथरस में करंट से युवक की मौत: नहाने के बाद समरसेबल का तार निकल रहा था, मोहल्ले में छाई शोक की लहर – Hathras News

हाथरस के हसायन कस्बा के गडौला मार्ग स्थित मोहल्ला जाटवान में बुधवार की देर शाम विद्युत करंट की चपेट में आकर एक युवक की मौत हो गई। युवक की मौत से मोहल्ला जाटवान में शोक की लहर दौड़ गई।

.

42 वर्षीय राजेश कुमार पुत्र जयपाल सिंह सेहरा उर्फ शेरपाल सिंह निवासी मोहल्ला जाटवान मजदूरी कर जीवन यापन करता था। बुधवार को राजेश कुमार मजदूरी करने के उपरांत अपने घर पर समरसेबल से स्नान कर रहा था। समरसेबल से स्नान करने के उपरांत राजेश कुमार ने तार निकालने का प्रयास किया तो वह करंट की चपेट में आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

घटना की जानकारी मिलते ही मोहल्ला के लोग व दुकानदारों ने विद्युत उपकेन्द्र पर मोबाइल से सूचना देकर आपूर्ति बंद कराकर राजेश कुमार को तार से छुड़वाकर उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले गए। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात चिकित्सक ने राजेश कुमार को मृत घोषित कर दिया।

राजेश कुमार की मौत हो जाने की जानकारी उसके परिजनों को दे दी गई है। घटना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और मामले को लेकर छानबीन की। मृतक की पत्नी और एक बच्चा इस समय बाहर रह रहे हैं।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *