कुंदन पाल | ललितपुरकुछ ही क्षण पहले
- कॉपी लिंक

तालाब में डूबने से युवक की मौत।
ललितपुर के थाना जखौरा में मंगलवार को एक तालाब से 20 वर्षीय युवक का शव बरामद हुआ है। मृतक की पहचान थाना बार के ग्राम हीरापुर निवासी रिंकेश लोधी के रूप में हुई है।
रिंकेश 18 मई को एक बारात में शामिल होने ग्राम ननौरा गया था। अगले दिन सुबह वह अपने चार दोस्तों के साथ रिश्तेदार के गांव बरौदास्वामी पहुंचा। सुबह 10 बजे वह दोस्तों के साथ तालाब पर गया। जहां उसके साथी शराब पीने में व्यस्त हो गए और रिंकेश नहाने लगा।

कुछ महिलाओं ने युवक को तालाब में नहाते देखा। कुछ देर बाद वह दिखाई नहीं दिया। तालाब के किनारे उसके कपड़े, जूते और मोबाइल रखे मिले। महिलाओं ने पास बैठे उसके दोस्तों को सूचना दी।
सूचना मिलते ही गांव के लोग मौके पर पहुंचे। सपा नेत्री ज्योति सिंह लोधी और उनके पति कल्पनीत सिंह ने गोताखोरों की मदद से तलाश शुरू कराई। मंगलवार को तालाब में उसका शव उतराया मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।