A young man died after being hit by a train in Nawada | नवादा में ट्रेन से कट कर एक युवक की मौत: कियूल जाने के दैरान ट्रेन से फिसलकर गिरा युवक – Nawada News


नवादा के वारसलीगंज प्रखंड में बुधवार को ट्रेन से कट कर एक युवक की मौत हो गई है। मृतक की पहचान दतरौल गांव के रहने वाले उमेश प्रसाद यादव के बेटे अतुल कुमार(28) के रूप में हुई है।

.

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार युवक अपने घर से नाराज होकर निकला था और गुस्से में खुद ट्रेन के नीचे आकर खुदकुशी कर ली।

ट्रेन से फिसलकर गिरा युवक

मृतक के ममेरा भाई रतीश कुमार ने बताया कि मृतक बाघी बरडीहा रेलवे स्टेशन पर कियूल जाने के लिए ट्रेन पर चढ़ा था। यात्रा के दौरान वो गेट पर खड़ा था, इसी बीच अचानक पैर फिसलने से ट्रेन के नीचे चला गया और ट्रेन से कट कर उसकी मौत हो गई।

बता दें कि वारिसलीगंज नप के वार्ड संख्या 17 स्थित नागपुर में मृतक का ननिहाल है। युवक शादीशुदा था और उसकी एक बेटी भी थी। सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंची जीआरपी ने शव का पोस्टमार्टम करा के परिजनों को सौंप दिया।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *