अहमदाबाद सुपरफास्ट एक्सप्रेस के सामने कूदा युवक, मौत
सरायकेला-गम्हरिया रेलवे स्टेशन पर रविवार सुबह लगभग 6:30 बजे एक युवक की ट्रेन से कट कर मौत हो गई। यह घटना प्लेटफार्म संख्या 2 पर हुई। जहां अहमदाबाद सुपरफास्ट एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 12834) के गुजरने के दौरान युवक ट्रेन के आगे कूद गया। घटना के बाद स्टे
.
अचानक लगा दी छलांग
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, युवक प्लेटफार्म पर खड़ा था और ट्रेन के आते ही उसने अचानक उसके सामने छलांग लगा दी। इस घटना को आत्महत्या माना जा रहा है, लेकिन पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है। रेलवे प्रशासन ने घटना की सूचना स्थानीय पुलिस और अधिकारियों को दे दी है। फिलहाल, शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।