शुक्रवार की दोपहर मनोहरपुर थाना क्षेत्र के घाघरा गांव के पास कुदरसाई टोला के पास रेल पटरी पर रेलवे पोल संख्या 369 / 3 के पास हावड़ा – टिटलागढ़ इस्पात एक्सप्रेस की चपेट में आने आनंदपुर के मुंडा टोला निवासी राजन सोय ( 28 ) की मौत हो गई। घटना दोपहर 2 :
.
रेल पटरी पार करने के दौरान हुआ हादसा
घटना को लेकर मृतक के जीजा कुदरसाई निवासी गोविंद पूर्ति ने बताया कि घटना के वक्त वह अपनी बाइक से उनके घर आने के लिए रेल पटरी पार कर रहा था। इसी दौरान अप रेल लाइन से हावड़ा – टिटलागढ़ इस्पात एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में वह अपनी बाइक के साथ आ गया। जिससे ट्रेन की टक्कर से युवक का सिर धड़ से अलग होकर पटरी से दूर फेंका गया। जबकि मृतक की बाइक ट्रेन के इंजन में फंस गई। बताया जाता है कि ट्रेन बाइक को घसीटते हुए करीबन आधा किलोमीटर दूर तक ले गई। जिसकी वजह से ट्रेन मौके पर करीबन 15 मिनट तक रुकी रही। उसके बाद बाइक को काफी मशक्कत से निकाले जाने के बाद 2 : 32 बजे ट्रेन मनोहरपुर स्टेशन पर पहुंची। वहीं बताया यह भी जाता है कि इस घटना में इस्पात एक्सप्रेस ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त होने से भी बच गई है।
रेल पटरी पार कर जाना है मजबूरी
इधर यहां बताना जरूरी होगा कि कुदरसाई टोला जाने के लिये रास्ता नहीं है। यहां करीबन 25 से 30 से ज्यादा परिवार रहते हैं। परंतु उन्हें अपने घर तक आने – जाने के लिए रेल पटरी पार कर जाना बड़ी मजबूरी है। ग्रामीणों से मिली जानकारी के मुताबिक टोला तक जाने के लिए खेतों की आड़ भी है। जहां से होकर टोला तक जाना काफी मुश्किल होता है। यही कारण है कि लोग टोला तक आने – जाने के लिए रेल पटरी को पार करते आ रहे हैं।