A young man died after being crushed by an elephant | हाथी के कुचलने से युवक की मौत: हमले में सिविल मिस्त्री की मौत, वन विभाग पर लापरवाही का आरोप – Jamshedpur (East Singhbhum) News


हाथी के हमले से बिजली मिस्त्री की हुई मौत

जमशेदपुर के चांडिल थाना क्षेत्र के रसुनिया गांव में गुरुवार सुबह करीब 6 बजे झुंड से बिछड़े एक जंगली हाथी ने 28 वर्षीय सामल मुर्मू को कुचलकर मौत के घाट उतार दिया। घटना के समय ग्रामीण धान के खेत में मौजूद इस हाथी को भगाने की कोशिश कर रहे थे, तभी हाथी न

.

घटना की सूचना मिलते ही फॉरेस्टर राधारमन ठाकुर मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सरायकेला सदर अस्पताल भेज दिया। बताया जा रहा है कि मृतक सिविल मिस्त्री का काम करता था और उसकी पत्नी तथा तीन छोटे बच्चे हैं।

जंगली हाथी ने यह हमला करने से पहले सुबह करीब साढ़े चार बजे चांडिल स्टेशन मोड़ पर देखा गया था और एनएच 32 को पार कर रसुनिया गांव पहुंचा था। वन विभाग ने मृतक के परिवार को 50 हजार रुपये की तात्कालिक सहायता राशि दी है, जबकि कागजी औपचारिकताएं पूरी होने के बाद शेष साढ़े तीन लाख रुपये दिए जाएंगे।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *