पूर्णिया में हथियार के साथ पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गुप्त सूचना पर वाहन चेकिंग अभियान चलाकर एक लोडेड देसी ऑटोमैटिक पिस्टल और मैगजीन समेत 6 जिन्दा कारतूस के साथ धर दबोचा। पकड़े गए युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। बरा
.
पकड़े गए युवक की पहचान मधेपुरा के अरार थाना के झिटकिया गांव निवासी सोनू कुमार 28 के रूप में हुई है।
गिरफ्तार युवक।
पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि थाना चौक की ओर से एक उजले रंग की टाटा सफारी कार से एक युवक देसी ऑटोमैटिक पिस्टल लेकर वन विभाग चौक की ओर जा रहा है। इस सूचना पर पुलिस भूतहा चौक के पास पहुंची और वाहन जांच शुरू कर दी। कुछ ही समय बाद मंझली चौक की ओर से एक उजले रंग की टाटा सफारी कार, जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर BR19P2071 है, आता हुआ दिखाई दिया। पुलिस ने कार को रोकने का इशारा किया। इसके बाद युवक कार लगाकर भागने की कोशिश करने लगा। भागने के क्रम में उसे पुलिस टीम ने पकड़ लिया।
जब्त सफारी कार।
इसके बाद उसकी तलाशी ली गई। तलाशी के क्रम में उसने बताया कि वो एक लोडेड देसी ऑटोमैटिक पिस्टल, मैगजीन समेत 6 जिन्दा कारतूस, एंड्रॉयड मोबाइल बरामद और सफारी कार भी जब्त किया है।
छापेमारी दल में विशेष मोटरसाइकिल गश्ती दल के SI परमानंद पासवान, SI दिव्य प्रकाश, मधुबनी थाना के SI राज नारायण सिंह, सिपाही मोनू कुमार, संजीत कुमार, अरूण कुमार, सूरज कुमार, राजा कुमार, गृहरक्षक पवन कुमार यादव, बिन्देश्वरी मंडल शामिल रहे। पुलिस ने पकड़े गए युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। युवक से आगे की पूछताछ की जा रही है।