भास्कर न्यूज । फतेहाबाद विचार आश्रम रोड पर बनी एक डेयरी से अज्ञात युवक एक बैग चोरी कर ले गए। जिसमें 60 हजार की नगदी थी। पुलिस ने अब अज्ञात युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गुरुनानकपुरा निवासी सुदेश रानी ने बताया कि उसकी विचार आश्रम र
.
उसका बेटा रवि अस्पताल गया हुआ था। शाम 6 बजे 3 युवक डेयरी के पास खड़े थे। जिनमें से दो युवक डेयरी पर आए और बोले घी दे दो। जब वह घी थैली में डालने लगी तो युवक दुकान में रखा बैग उठाकर बिना घी लिए हुए चले गए। इस पर उसे शक हुआ और अपने बेटे रवि को बुलाकर दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो देख कि युवक दुकान में रखा बैग उठाकर ले गए। जिसमें करीब 60 हजार रुपए की नगदी थी। सीसीटीवी फुटेज में युवक साफ बैग उठाकर ले जाते हुए दिख रहे है। अब पुलिस ने अज्ञात युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बैग चोरी कर ले जाते युवक।