A woman who was swept away while bathing at the confluence of Shankhni-Dankani river was rescued | शंखनी-डंकनी नदी के संगम में नहाते बही महिला को बचाया – Bastar News


.

पुलिस अफसरों ने क्षेत्र में अधिक वर्षा व बाढ़ की स्थिति में सतत निगरानी, तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। इसी के तहत बुधवार को कोतवाली पुलिस ने शंखनी-डंकनी नदी में बहती महिला की जान बचाई। ग्रामीणों द्वारा कोतवाली प्रभारी विजय पटेल को सूचना दी गई कि एक महिला नदी के बीच तेज बहाव में झाड़ियों के सहारे फंसी हुई है। ग्रामीणों की सूचना पर तत्काल कोतवाली पुलिस घटना स्थल पर पहुंची।

तेज बहाव में फंसी महिला को लाइफ जैकेट और रस्सी के सहारे जवानों ने उफनती नदी में जाकर बाहर निकालकर तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाकर इलाज करवाया। फूलमती यादव ने बताया कि नदी में नहाने के दौरान पैर फिसल जाने से नदी में बह गई। पुलिस ने समय पर तत्काल रेस्क्यू कर महिला की जान बचाई। कोतवाली प्रभारी टीआई विजय पटेल, एएसआई बरगे, कविता नाग, सिपाही घनश्याम दुग्गा, केशव पटेल, रजनी बघेल व पेट्रोलिंग टीम का विशेष सहयोग रहा। उफनती नदी के बीच में फंसी महिला।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *