A woman who returned from America narrated the story | अमेरिका से लौटी एक महिला ने सुनाई दास्तां: डिटेंशन सेंटर में हमें सोने नहीं देते थे, मुझे और बच्चों को पति से अलग कर दिया गया था – Gujarat News

33 गुजरातियों में 11 बच्चे भी शामिल हैं। सभी बच्चे 10 वर्ष से कम उम्र के हैं।

अमेरिका में अवैध तरीके से रह रहे भारतीयों का तीसर बैच 16 फरवरी को रात 10 बजे अमृतसर एयरपोर्ट पर लैंड हुआ। अमेरिकी एयरफोर्स के C-17 A ग्लोबमास्टर विमान में 112 लोगों आए हैं। इनमें हरियाणा के 44 और पंजाब के 33 और गुजरात के 33 लोग शामिल हैं। इन 33 गुजरा

.

तीसरे जत्थे में अमेरिका से लौटे 33 गुजरातियों में से एक महिला ने अहमदाबाद पुलिस को अपनी आपबीती सुनाई। अमेरिका में डिटेंशन सेंटर में ले जाने के बाद जब उन्हें हिरासत केंद्र में ले जाया गया तो उन्हें, पति से अलग कर दिया गया था। महिला ने कह- जब हमें वापस भेजने के लिए विमान में बैठाया तो मुझे पति को देखकर राहत मिली।

अलग-अलग बैरक में रखा गया था पति को पहले दिन से ही हमसे दूर कर दिया गया था इसलिए मुझे और बच्चों को उनकी चिंता लगी रहती थी। दूसरी तरफ मुझे और मेरे बच्चे को अलग बैरक में रखा गया था। मेरा बच्चा छोटा था। इसलिए हमेशा डर लगा रहता था कि उसे किसी चीज की जरूरत पड़ी तो क्या होगा। सुरक्षा गार्डों को हमारी परेशानियों से कोई लेना-देना नहीं था। वे केवल समय पर खाना देने का काम करते थे और जब हम पूछते थे कि मेरे पति कहां हैं तो वे बिना कुछ बताए चले जाते थे।

पति को विमान में देखा तो चैन की सांस ली सुरक्षा गार्ड हमें सोने नहीं देते थे। वे हर घंटे आकर हमें जगा देते थे, जिसकी वजह से हम और मानसिक रूप से परेशान रहते थे। आखिरकार हमें पता चला कि हमें वापस भारत ले जाया जा रहा है। मेरी आंखें पति को खोज रही थीं और आखिरकार विमान में उन्हें देखकर चैन की सांस ली।

लौटे लोगों में एक दम्पति भी शामिल अमेरिका से वापस लाए गए 33 गुजरातियों में अहमदाबाद का एक दम्पति भी शामिल है। अहमदाबाद शहर के नारणपुरा इलाके में सीमंधर स्टेटस फ्लैट्स में रहने वाले चिरागभाई पटेल और हिमांशी पटेल भी वापस लौटेंगे। दिव्य भास्कर जब उनके घर पहुंचे तो चिरागभाई पटेल की मां घर पर ही मौजूद थीं। उन्होंने दिव्य भास्कर से बात करने से मना कर दिया। उन्होंने सिर्फ इतना कहा कि उनके बेटे और बहू दो महीने पहले अमेरिका चले गए थे और आज लौट रहे हैं। उन्होंने आगे कोई भी जानकारी देने से इनकार कर दिया।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *