![]()
जिला अस्पताल में मृतका के परिजनों से जानकारी लेती पुलिस।
पडौसियों से झगड़े के मामले में एसपी से मिलकर घर लौटते समय ततारपुर थाना क्षेत्र के जिंदोली गांव के समीप अज्ञात वाहन की टक्कर से 49 वर्षीय महिला की मौत हो गई।
.
जानकारी के अनुसार, ततारपुर निवासी देवराज मेघवाल की पत्नी निर्मला देवी अपने पुत्र दीपक के साथ शुक्रवार को पड़ोसियों से हुए झगड़े में कार्रवाई नहीं होने पर एसपी से मिलने अलवर गई थीं। वापस लौटते समय शुक्रवार शाम जिंदोली गांव के पास उनकी बाइक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गईं। उन्हें तत्काल अलवर जिला अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। ततारपुर थाना अधिकारी जसवंत सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। हादसे से जुड़ी रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
SP मिलकर लौट रही महिला की मौत: रास्ते में अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर दी, पड़ौसियों से झगड़े का मामला था
https://onecms.bhaskar.com/news-mobile-preview-taxo/0.14835591925100_1761370963/
