A woman died due to collision with an unknown vehicle | अज्ञात वाहन की टक्कर से एक महिला की मौत: सुपौल में मंदिर से पूजा कर लौटते वक्त हादसा, सदर थाना क्षेत्र की घटना – Supaul News


सुपौल सदर थाना क्षेत्र के बरैल के पास शुक्रवार की शाम लगभग 7 बजे अज्ञात वाहन की टक्कर से जख्मी एक महिला की अस्पताल पहुंचते ही मौत हो गई। मृतका की पहचान सुपौल सदर थाना क्षेत्र के एकमा रामपुर टोला निवासी रामकुमार कामत की 49 साल की पत्नी सविता देवी के र

.

घटना की सूचना पर सदर अस्पताल पहुंचे मृतका के देवर राजकिशोर कामत ने बताया कि शुक्रवार की शाम उसकी भाभी घर से बरैल स्थित दुर्गा मंदिर में खोइन्चा भरने गई थी। मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद वह घर लौट रही थी। इसी दौरान बरैल के पास सड़क पर पीछे से एक अज्ञात वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी और मौका पाकर चालक वाहन लेकर फरार हो गया।

सड़क पर हादसे के बाद जुटी भीड़ ने डायल 112 पर कॉल कर घटना की जानकारी दी। इसके बाद वहां पहुंची डायल 112 की पुलिस गाड़ी ने गंभीर रूप से घायल महिला को सदर अस्पताल पहुंचाया। जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर ने महिला को मृत घोषित कर दिया।

इधर, मौत की खबर सुनते ही परिजनों में चीख-पुकार मच गई है। परिजनों का रो-रोकर बुरा है। सदर थानाध्यक्ष ने बताया कि परिजन पोस्टमॉर्टम करवाने से इनकार कर रहे है। पुलिस आवश्यक कार्रवाई की प्रक्रिया में जुट गई है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *