आजमगढ़ में इंजन की चपेट में आकर महिला की दर्दनाक मौत।
आजमगढ़ जिले के बरदह थाना क्षेत्र के फेटी गांव में रहने वाली राजकुमारी देवी 40 पत्नी रामजीत प्रजापति की इंजन के पट्टे में फंस कर मौत का मामला सामने आया है। यह घटना उसे समय हुई जब राजकुमारी प्रजापति अपनी बेटी के साथ खेत में सिंचाई करने के लिए डीजल इंजन
.
उसी समय इंजन से पानी की पाइप निकल गई। और इस पाइप को राजकुमारी देवी लगाने लगी। पाइप लगाते समय राजकुमारी देवी का पैर जमीन पर फिसलने के कारण फिसल गया और इंजन की चपेट में आ गई। इंजन के पट्टे की चपेट में आते ही राजकुमारी देवी गंभीर रूप से घायल हो गई और चिल्लाने लगी।
जब तक बेटी इंजन को बंद करती तब तक महिला की मौत हो चुकी थी। मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने डेडबॉडी को पोस्टमार्टम कराना चाहा। पर परिजनों के इनकार के बाद पुलिसकर्मी भी पंचनामा कर कर परिजनों को डेड बॉडी सौंप दी।
दिल्ली में नौकरी करता है पति
मृतक महिला राजकुमारी के पति राम जीत दिल्ली में नौकरी करते हैं। इसके साथ ही मृतका के छह बच्चे हैं। मां की मौत के बाद बच्चों में कोहराम मच गया। गांव के बड़ी संख्या में लोग बच्चों को सांत्वना देते नजर आए।