A woman died after drowning in a canal in Korba | कोरबा में नहर में डूबने से महिला की मौत: बच्चों को बचाने लगाई छलांग, एक किलोमीटर दूर मिला शव; दोनों बच्चे अब भी लापता – Korba News

कोरबा में अपने डूबते हुए दो बच्चों को बचाने के लिए एक मां ने नहर में छलांग लगा दी है। घटना में मां की मौत हो गई, वहीं दोनों बच्चों की तलाश जारी है। मामला सीएसईबी चौकी क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक राताखार जोड़ा पुल के पास मौजूद नहर में मैगजीन भाटा

.

यहां सुषमा कपड़े धोने में व्यस्त हो गई। इसी बीच उनकी बड़ी बेटी सिमरन (14साल) और बेटा प्रतीक (8 साल) नहर में नहाने उतर गए। लेकिन दोनों पानी के तेज बहाव में फंस गए। सुषमा ने जब ये देखा तो दोनों बच्चों को बचाने के लिए उन्होंने भी नहर में छलांग लगा दी।

मां की मौत, दोनों बच्चों की तलाश जारी

चश्मदीद अरविंद कुमार ने बताया कि सुषमा की चीख सुनकर वो और उनके एक साथी भी तीनों को बचाने के लिए नहर में उतर गए।

करीब एक किलोमीटर दूर जाकर सुषमा को पानी से बाहर निकाला। लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। वहीं दोनों बच्चों को कोई पता नहीं चला।

जब तक महिला को पानी से बाहर निकाला गया, उनकी मौत हो चुकी थी।

जब तक महिला को पानी से बाहर निकाला गया, उनकी मौत हो चुकी थी।

गोताखोरों की टीम कर रही बच्चों की तलाश

घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने इसके बाद पूरे मामले की जानकारी 112 में दी। 108 एंबुलेंस को भी मौके पर बुलाया गया।सीएसईबी चौकी प्रभारी भी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। जिसके बाद नगर सेना की गोताखोर टीम को भी बुलाया गयााई। फिलहाल गोताखोरों की टीम दोनों बच्चों की तलाश में जुटी हुई है।

इसी नहर में महिला और उनके दो बच्चे उतरे थे।

इसी नहर में महिला और उनके दो बच्चे उतरे थे।

…………………………………..

छत्तीसगढ़ में हादसे से जुड़ी यह खबर भी पढ़िए…

छत्तीसगढ़ में करंट लगने से 3 की मौत, 1 गंभीर: हाईटेंशन तार से टकराई लिफ्टर सीढ़ी; झालर लाइट लगाने जा रहे थे चारों

छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले में सोमवार को हाईटेंशन तार की चपेट में आकर 3 लोगों की मौत हो गई। जबकि एक गंभीर रूप से झुलस गया। उसे बिलासपुर सिम्स रेफर किया गया है। मामला सरगांव थाना क्षेत्र का है।

पढ़िए पूरी खबर….

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *