A truck crushed a girl student going to coaching in Durg | दुर्ग में कोचिंग जा रही छात्रा को ट्रक ने कुचला: 10वीं कक्षा की थी स्टूडेंट, भाग रहे ड्राइवर को पुलिस ने किया गिरफ्तार – durg-bhilai News

दुर्ग जिले के सेक्टर-9 भिलाई में कोचिंग जा रही एक छात्रा को तेज रफ्तार ट्रक ने कुचल दिया। इस हादसे में छात्रा की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची भिलाई नगर पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना गुरुवार शाम की है।

.

जानकारी के मुताबिक, आकृति अपार्टमेंट रिसाली निवासी 10 वीं की छात्रा रिधिमा साहू (16) ट्यूशन के लिए सेक्टर-10 जा रही थी। वो सेक्टर-9 पंथी चौक पहुंची थी। तभी उसी दिशा से आ रही ट्रक अचानक बाएं तरफ मुड़ गया। छात्रा उसे देख नहीं पाई और ट्रक के पिछले पहिए के नीचे आ गई।

जिससे छात्रा की मौके पर मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रक छोड़कर ड्राइवर मौके से फरार हो गया। जिसे बाद में गिरफ्तार कर लिया गया है। घटना की सूचना मिलते ही पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *