A trolley full of sugarcane overturned on a buffalo in Hardoi | हरदोई में गन्ना भारी ट्रैक्टर ट्रॉली भैंस पर पलटी: ग्रामीणों ने चालक को पीटकर घर में बनाया बंधक, पुलिस से हुई झड़प – Hardoi News

हरदोई में पाली थाना क्षेत्र के भाहपुर गांव में सड़क किनारे बंधी भैंस पर गन्ना भरी एक ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गई। जिससे भैंस की मौत हो गई। ट्रैक्टर चालक को पिटाई के बाद ग्रामीणों ने घर में बंधक बना लिया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने ट्रैक्टर चालक

.

पाली थाना क्षेत्र के असमधा गांव निवासी गुलाम साबिर का पुत्र हसनैन साबिर अपने ट्रैक्टर-ट्राली पर गन्ना लोड करके रूपापुर चीनी मिल जा रहा था। पाली-रूपापुर मार्ग पर भाहपुर गांव के पास एक टेंपो को ओवरटेक करने के दौरान अनियंत्रित होकर गन्ना भरी ट्राली सड़क किनारे बंधी अनुराग की भैंस के ऊपर पलट गई। ट्राली के नीचे दबकर भैंस की मौत हो गई।

ट्रैक्टर चालक हसनैन साबिर को अनुराग पुत्र कालीचरन व अन्य ग्रामीणों ने पकड़कर पीट दिया। उसे पास के एक घर में बंधक बनाया। जानकारी मिलने पर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचा और कड़ी मशक्कत के बाद ट्रैक्टर चालक को ग्रामीणों के चंगुल से मुक्त कराकर थाने भेजा।

ग्रामीण सैकड़ों की तादात में पाली रूपापुर-मार्ग पर इकट्ठा होकर हंगामा करने लगे। पुलिस ने उन्हें कार्रवाई का आश्वासन दिया। काफी समझाने का प्रयास किया। ग्रामीण पुलिस की एक भी सुनने को तैयार नहीं हुए। जिसके बाद ग्रामीणों की पुलिस से झड़प हुई।

खनिकलापुर के पूर्व प्रधान ने भी ग्रामीणों को समझाया पर ग्रामीणों पर कोई असर नहीं हुआ। ग्रामीण न ट्रैक्टर थाने ले जाने दे रहे थे और न ही अपनी सुपुर्दगी में ले रहे थे। जिसके कारण पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। करीब 3 घंटे बाद पुलिसकर्मियों ने ट्रैक्टर को थाने भेजा।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *