A tree fell on the power line of Rukka plant, motor stopped for 3:30 hours, Town Line got less water | रूक्का प्लांट के बिजली तार पर गिरा पेड़, 3:30 घंटे मोटर बंद, टाउन लाइन को मिला कम पानी – Ranchi News


रांची की बिजली आपूर्ति को सुधारने के लिए जेबीवीएनएल ने 500 करोड़ से अधिक खर्च कर दिए, लेकिन आज भी हल्की आंधी-बारिश होने पर शहर की बिजली गुल हो जा रही है। बिजली कटने का सबसे अधिक असर जलापूर्ति व्यवस्था पर पड़ रहा है।

.

शनिवार को भी ऐसी ही स्थिति देखने को मिली, जब दोपहर में आई आंधी की वजह से रूक्का प्लांट के बिजली तार पर एक पेड़ गिर गया। इस दौरान करीब 3.30 घंटे तक प्लांट की बिजली आपूर्ति पूरी तरह ठप रही। बिजली नहीं मिलने से प्लांट का मोटर भी नहीं चला। ऐसे में बूटी को पानी भी नहीं मिला।

आंधी समाप्त होने के बाद पेड़ को काटकर हटाया गया। रात करीब 7 बजे बिजली आने के बाद मोटर चलाया गया। इसके बाद टाउन लाइन को कम पानी देकर दूसरी लाइन में जलापूर्ति शुरू की गई। रूक्का के इंजीनियरों ने बताया कि रविवार को सभी क्षेत्रों में सामान्य जलापूर्ति की जाएगी। इधर, बिजली की आंख-मिचौनी से घरों में किए गए बोरवेल का मोटर भी नहीं चलता है। इससे लोगों की परेशानी बढ़ गई है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *