A tractor coming from the wrong side took his life | रॉन्ग साइड से आए ट्रैक्टर ने ली जान: सर्राफा व्यापारी की कार में मारी टक्कर, वाहन छोड़कर फरार हुआ चालक – Bijnor News

जहीर अहमद, बिजनौरकुछ ही क्षण पहले

  • कॉपी लिंक
हादसे में सर्राफा व्यापारी की मौत हो गई। - Dainik Bhaskar

हादसे में सर्राफा व्यापारी की मौत हो गई।

बिजनौर में नजीबाबाद रोड पर एक गंभीर सड़क हादसे में सर्राफा व्यापारी की मौत हो गई। हादसा डीपीएस स्कूल के पास रात करीब 10 बजे हुआ। कीरतपुर निवासी सर्राफा व्यापारी आयुष अग्रवाल बिजनौर से अपनी कार में कीरतपुर लौट रहे थे।

दिल्ली-पौड़ी हाईवे पर डीपीएस स्कूल के पास एक ट्रैक्टर गलत दिशा से आ रहा था। इस ट्रैक्टर से आयुष की कार की सीधी टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि आयुष की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में ट्रैक्टर के कई टुकड़े हो गए।

ट्रैक्टर और कार की टक्कर से सर्राफा व्यापारी की मौत हो गई।

ट्रैक्टर और कार की टक्कर से सर्राफा व्यापारी की मौत हो गई।

पुलिस ने पोस्टमॉर्टम को भेजा शव सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने आयुष के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले में कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। आयुष अपने पिता अजय अग्रवाल के साथ सर्राफा का व्यवसाय करते थे।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *