A teenager was molested, people caught him and handed him over to the police | ऑटो चालक की बदमाशी: किशोरी से की छेड़छाड़, लोगों ने पकड़कर किया पुलिस के हवाले – Jamshedpur (East Singhbhum) News


जमशेदपुर के साकची से मानगो जाने के लिए आटो में बैठी 12 वर्षीय किशोरी के साथ आटो चालक ने छेड़खानी की। विरोध करने पर आटो चालक ने किशोरी को रास्ते में ही उतार दिया। जिसके बाद किशोरी ने अपने परिजनों को घटना की जानकारी दी। इधर, स्थानीय लोगों ने आटो चालक क

.

टेल्को से मानगो जा रही थी किशोरी

किशोरी के पिता ने बताया कि वे लोग नीलडीह में रहते है। बेटी मानगो स्थित एक मदरसा में पढ़ने के लिए जाती है। वह हर सुबह आटो से साकची और फिर साकची से मानगो जाती है। आज वह साकची के एक आटो पर अकेली बैठी थी। आटो चालक ने उसे आगे बैठा लिया और रास्ते में उसके साथ गलत हरकत करने लगा। बेटी ने विरोध करते हुए आटो चालक को रुकने के लिए कहा और मानगो पुल के पास आटो से उतर गई। इस दौरान उसे दूसरे आटो वाले ने बिठाया जिसे बेटी ने पूरी घटना बताई। बेटी ने आटो चालक के मोबाइल से फोन कर सारी घटना बताई। इसी क्रम में पीछा करते हुए आरोपी को मानगो जवाहरनगर रोड नंबर 13 के पास से पकड़ लिया गया।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *