लखनऊ के रमाधीर इंटर कॉलेज में शादी समारोह छात्रों और घरवालों में मारपीट हो गई। इस दौरान छात्रों ने बमबाजी और पथराव कर दिया। मौके से पुलिस मौजूद है।
.
इंस्पेक्टर हसनगंज दिलेश कुमार का कहना है कि कुछ छात्र खाना खाने घुस गए थे। घरवालों ने विरोध किया तो उग्र हो गए। उन्हें समझाकर भेज दिया गया। तभी कुछ लड़के पीछे से अंदर घुस गए। फिलहाल मौके से शांति है। लड़कों की पहचान की जा रही है।
बिहार के चंपारन के रहने वाले दिनेश कुमार का बेटा अनमोल हजरतगंज के नरही में किराए के कमरे में रहकर इंजीनियरिंग एंट्रेंस इग्जाम की तैयारी कर रहा था। शनिवार रात में परिवार से बातचीत में अनमोल ने तबीयत खराब होने की बात कही। फिर किसी से बात नहीं की। वहीं शनिवार देर रात उसका रुम पार्टनर किसले तिवारी सुल्तानपुर अपने घर चला गया था।
मफलर से लगाया फंदा
रविवार सुबह के वक्त अनमोल ने पंखे के सहारे मफलर का फंदा बनाकर फांसी लगा ली। दोपहर 3 बजे तक जब अनमोल कमरे से बाहर नहीं आया तो दूसरे कमरे में रहने वाले रुपेश ने खिड़की खोलकर अंदर झांका तो अनमोल को फंदे से लटकता देख उसके होश उड़ गए। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।
मोबाइल पर किससे बात रहा था
मौके से पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। इंस्पेक्टर विक्रम सिंह ने बताया कि अनमोल के कान में ब्लूटूथ लगा था और मोबाइल सामने रखा था। लेकिन मोबाइल स्विच ऑफ था। मौके से एक सुसाइड नोट भी मिला है। जिसमें अनमोल ने लिखा था। उन्होंने हास्टल में रहने वाले एक छात्र की भूमिका पर भी सवाल उठाए हैं।
सोमवार को पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे दिनेश ने बताया कि गैर जनपद में रहने वाला बेटे का एक साथी हास्टल से अपने घर रविवार शाम को गया था। लेकिन जब आत्महत्या की जानकारी मिलने पर उन्होंने फोन कर पूछा तो उसने बताया कि वह सुबह ही चला गया था। दिनेश ने बताया कि वह चम्पारण में शिक्षक थे।