A speeding truck crushed a scooter rider, resulting in his death. | तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी सवार को कुचला, मौत: होटल संचालक के साथ कटैया चौक के पास हादसा, ट्रक जब्त – Supaul News


सुपौल के पिपरा थाना क्षेत्र स्थित कटैया चौक पर रविवार की सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी सवार को कुचल दिया। हादसा इतना भीषण था कि स्कूटी चालक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।

.

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मृतक पिपरा की ओर से स्कूटी पर आ रहा था, तभी सुपौल की तरफ जा रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उसे जोरदार टक्कर मारते हुए रौंद डाला।

ट्रक चालक का पीछा करते हुए पुलिस ने एक को धर दबोचा

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि घटना के बाद ट्रक चालक वाहन लेकर फरार होने की कोशिश करने लगा, लेकिन पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए कटैया चौक से कुछ ही दूरी पर ट्रक को रोक लिया।

पुलिस ने मौके से ट्रक पर सवार एक व्यक्ति को हिरासत में ले लिया, जबकि अन्य लोग मौके का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे। ट्रक और स्कूटी को जब्त कर लिया गया है और मामले की कानूनी कार्रवाई जारी है।

विपिन कुमार वर्मा किराए के मकान में रहकर होटल चलाते थे

मृतक की पहचान मधेपुरा जिले के कुमारखंड प्रखंड अंतर्गत मधुबनी पंचायत निवासी 52 वर्षीय विपिन कुमार वर्मा के रूप में की गई है। स्थानीय लोगों के अनुसार, विपिन कुमार वर्मा सुपौल में किराए के मकान में रहकर होटल चलाते थे।

रविवार की सुबह वे अपने घर से सुपौल की ओर जा रहे थे, इसी दौरान कटैया चौक के समीप यह दुखद हादसा हो गया।

पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा

हादसे की सूचना मिलते ही पिपरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना देकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सुपौल सदर अस्पताल भेज दिया।

घटना से इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है। स्थानीय लोगों ने सड़क पर तेज रफ्तार वाहनों की बढ़ती समस्या पर चिंता जताते हुए प्रशासन से दुर्घटना रोकथाम के लिए आवश्यक कदम उठाने की मांग की है।

पिपरा थाना पुलिस ने बताया कि फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है और ट्रक चालक की भूमिका की जांच की जा रही है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *