A special campaign will be launched for vaccination | टीकाकरण के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा – Fatehabad (Haryana) News

^डेंगू- मलेरिया को लेकर सर्वे फिर से शुरू कर दिया है, रिपोर्ट भी रोजाना उच्च अधिकारियों को भेजी जा रही है।” – डॉ. विष्णु, जिला महामारी रोकथाम अधिकारी। प्रत्येक शुक्रवार को एटीडी के तहत सर्वे किया जाता है, जिसमें कैंसर, बीपी व अन्य गैर संचारित रोगों

.

हड़ताल के चलते यह काम भी प्रभावित रहा। अब दोबारा से गैर संचारित मरीजों को लेकर सर्वे शुरू किया गया, जिससे मरीजों को दवा संबंधित दिक्कत न हो। स्वास्थ्य विभाग ने आदेश दिए थे कि स्कूली सहित अन्य बच्चों को एलबेंडाजोल की गोली खिलाने को लेकर अगस्त माह में चलाया जाने वाला अभियान भी प्रभावित रहा। ऐसे में काफी बच्चे एलबेंडाजोल गोली खाने से वंचित रह गए हैं। अब स्वास्थ्य विभाग ने विशेष रूप से अभियान चलाकर इस महीने में सभी बच्चों को एलबेंडाजोल गोली खिलाने के िनर्देश िदए हैं। ^जिन बच्चों व गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण नहीं हो पाया, उसको लेकर 2 से लेकर 7 सितंबर तक विशेष अभियान चलाया जाएगा, इसको लेकर उच्च अधिकारियों से वीडियो कांफ्रेंसिंग भी की गई है।” – कुलदीप, डीआईओ, स्वास्थ्य विभाग फतेहाबाद। भास्कर न्यूज | फतेहाबाद एनएचएम कर्मियों के पिछले 22 दिनों हड़ताल पर रहने के चलते स्वास्थ्य विभाग के टीकाकरण व अन्य सर्वे के काम प्रभावित रहे। हड़ताल की वजह से प्रभावित हुए कामों की सूची में गर्भवती महिलाओं व उन बच्चों का टीकाकरण मुख्य हैं। अब स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट में सामने आया है कि एनएचए कर्मियों के हड़ताल के दौरान 1443 बच्चों का टीकाकरण नहीं हो पाया।

इनमें नवजात से लेकर 10 साल के बच्चे शामिल हैं। इसके अलावा 250 ऐसे गर्भवती महिलाएं हैं, जिन्हें हेपेटाइटिस ए, इंफ्लूएंजा, हेपटाइटिस, एसपीवी सहित अन्य बीमारियों के टीके नहीं लग पाए हैं। अगस्त माह में टीकाकरण अभियान चलाया जाना था, लेकिन अब स्वास्थ्य विभाग ड्राप आउट बच्चों व गर्भवती महिलाओं के टीकाकरण को लेकर 2 से 7 सितंबर तक विशेष अभियान चलाने जा रहा है, जिससे कोई भी बच्चा बिना टीकाकरण न रह जाए। हर वार्ड में बनाए गए बूथों पर यह अभियान चलाया जाएगा।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *