सिविल अस्पताल में चेक करते डाॅक्टर।
ब्यावरा के बंजारी गांव में शनिवार-रविवार रात 12 बजे एक युवक को सोते समय सांप ने कान में काट दिया। युवक के परिजन शनिवार रात से रविवार दोपहर 12 बजे तक झाड़-फूंक कराते रहे। जब युवक की हालत में सुधार नहीं हुआ तो सिविल अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डाक्टर ने उ
.
परिजन सबसे पहले युवक को गांव में ही कालाजी महाराज की चबूतरे पर ले गए, जहां रविवार सुबह 6 बजे तक झाड़-फूंक चलती रही। सुबह 7 बजे के युवक की हालत बिगड़ने पर उसकी सांसें चलना बंद हो गई। इसके बाद गांव वालों को कहने पर युवक का चांठा गांव ले जाया गया। जहां रविवार दोपहर 11 बजे तक युवक की मौत के बाद भी झाड़-फूंक होती रही। दोपहर 12 बजे सिविल अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डाक्टर ने युवक को मृत घोषित कर दिया।
बाहर से बुलाई ईसीजी मशीन, परिजनों को देने पड़ा 200 रु. चार्ज
सिविल अस्पताल में ईसीजी मशीन खराब होने पर अस्पताल के बाहर से मशीन को बुलाली पड़ी। डॉ. जेके शाक्यवार ने मृतक के परिजनों को ईसीजी कराने की बात कही, जिसके बाद जांच करवाने के लिए परिजनों को ईसीजी मशीन का 200 रुपए चार्ज देना पड़ा।