मुस्लिम समुदाय ने मोहर्रम के चेहल्लुम पर्व पर इस्लामिक के साथ महावीर झंडा, भगवा झंडा को भी जुलूस में शामिल किया। आपसी भाईचारा का संदेश दिया।
.
मोहर्रम के चेहल्लुम पर्व के मौके पर गंगा-जमुनी तहजीब देखने को औरंगाबाद में रविवार की रात देखने को मिली। यहां मोहर्रम के चेहल्लुम पर्व के अवसर पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने तिरंगा झंडा, अली या हुसैन के झंडे के साथ जुलूस निकाला। जुलूस के दौरान सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा, हिंदुस्तान जिंदाबाद ,हिंदू मुस्लिम एकता जिंदाबाद के नारे से औरंगाबाद शहर गूंज उठा।
चेहल्लुम जुलूस पठान टोली, नवाडिह, भरतपुर, दर्जी मोहल्ला, गंज मोहल्ला, शाहगंज, क्लब रोड सहित अन्य मुहल्ला से गुजरी।

चेहल्लुम जुलूस में शामिल लोग
समाजसेवी मो.सल्लू खान ने मोहर्रम चेहल्लुम पर्व पर कहा कि मदीना से कर्बला तक के सफर में हजरत इमाम हुसैन ने अमन व शांति का संदेश दिया। हर मौके पर उन्होंने यही बताया कि जंग में पहल नहीं करनी चाहिए। जंग टालने की कोशिश करनी चाहिए।
बताया कि अगर पवित्र धार्मिक स्थलों में झगड़ा और खून बहने की आशंका हो तो उस जगह को छोड़ देना चाहिए। फिर भी इमाम हुसैन ने कभी यह नहीं कहा कि हक और सच्चाई के रास्ते से हट जाना चाहिए। उन्होंने यह संदेश दिया कि भले ही सिर कट जाए मगर जालिम का समर्थन नहीं करना चाहिए।
इतिहास के पन्नों में हजरत इमाम हुसैन का हर अमल दर्ज है। सल्लू खान ने कहा कि इमाम हुसैन का कर्बला के मैदान में यह पैगाम कि अत्याचार के विरुद्ध जितनी देर में आवाज उठाओगे, उतना ज्यादा बलिदान देना पड़ेगा। तमाम लोगों के लिए मार्गदर्शक है।

देशभक्ति गीत पर थिरकते लोग
इस मौके पर पैगाम ए इंसानियत के जिलाध्यक्ष समाजसेवी मो. शाहनवाज रहमान उर्फ सल्लू खान, पठान टोली मोहल्ला के गोल धारी उस्ताद शाहनवाज उर्फ टीका खान, सैयद असलम उर्फ उर्फ चुना, औरंगजेब खान, अजीम खान, मोहम्मद शाहनवाज आलम, अब्दुल्ला राजा, मो. फिरोज खान, मो. नईम नियाजी, मो. बुरहान खान, मो. इमरान खान, मो. हसीब, रईस आजम खान बोले उर्फ छोटन सहित अन्य सैकड़ो की संख्यां में लोग उपस्थित रहे।
औरंगाबाद डीएम श्रीकांत शास्त्री, पुलिस अधीक्षक स्वप्ना गौतम मेश्राम, सदर अनुमंडल पदाधिकारी संतन सिंह, एसडीपीओ संजय पांडे, नगर थाना अध्यक्ष उपेंद्र कुमार सिंह, नगर सर्किल इंस्पेक्टर मृत्युंजय कुमार सहित ने लोगों ने बधाई देते हुए कहा कि औरंगाबाद में सचमुच आपसी भाईचारा हैं। औरंगाबाद में अमन चैन आपसी भाईचारा लोग पसंद करते हैं जो आज रविवार को देखने को मिला है।