पटना जिले के पालीगंज में सड़क हादसे में दुध विक्रेता रामाशीष यादव (48) की मौत हो गई। दरियापुर कृषि फार्म के पास बालू लदे हाइवा ने बाइक सवार दूध विक्रेता को कुचल दिया।
.
घटना शनिवार की रात करीब 11:30 बजे की है। रामाशीष यादव दूध की डिलीवरी करने के बाद अपने घर दरियापुर लौट रहे थे। इसी दौरान पीछे से आ रहे तेज रफ्तार बालू लदे ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। ट्रक चालक भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन भारी जाम के कारण ग्रामीणों ने ट्रक को पकड़ लिया। हालांकि, चालक अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया।

सदर अस्पताल में जुटे परिजन और ग्रामीण।
स्थानीय लोगों ने पहुंचाया अस्पताल
स्थानीय लोगों ने घायल रामाशीष को पालीगंज अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और ट्रक को जब्त कर लिया है।
मृतक के परिजन टुनटुन कुमार ने बताया कि रामाशीष कई वर्षों से दूध का व्यवसाय करते थे। वो रोज सुबह और शाम को बाइक से दूध बेचने जाते थे। परिजनों का कहना है कि पालीगंज में भारी वाहनों की आवाजाही के कारण सड़क हादसे बढ़ गए हैं। स्थानीय लोगों में इसको लेकर डर का माहौल है।