A review meeting of the Chief Minister’s Rural Housing Scheme was organized | मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना की समीक्षात्‍मक बैठक आयोजित: 100 प्रतिशत आवास पूरी कराने का निर्देश दिया गया – Kishanganj (Bihar) News


किशनगंज डीएम तुषार सिंगला के निदेशानुसार उप विकास आयुक्त स्‍पर्श गुप्ता, द्वारा मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना की समीक्षात्‍मक बैठक आयोजित की गई। मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना अंतर्गत पंचायत वार गहन समीक्षा की गई। समीक्षा के क्रम में पाया गया कि जिल

.

लसिया, प्रखण्‍ड-किशनगंज में पंचायत मोतीहारा तालुका, प्रखण्‍ड-कोचाधामन में पंचायत बड़ीजानपोठिमारी , बिसनपूर , बुआलदहा, पाटकोईकाला , बलिया , मजगावा , कैरीबीरपूर एवं काठामाठा, प्रखण्‍ड – पोठिया में पंचायत बुढनई, शितलपुर एवं उदगाडा, प्रखण्‍ड – टेढागाछ में पंचायत मटीयारी एवं प्रखण्‍ड – ठाकुरगंज में पंचायत पटेश्‍वरी , चुरली, दुधौंती , पथरिया, रशिया एवं कनकपुर पंचायतों में प्रगति 10 प्रतिशत से भी है।

इसपर उप विकास आयुक्‍त , किशनगंज द्वारा गहरा असंतोष व्‍यक्‍त किया गया। 20 जून 2024 तक 25 प्रतिशत और 30 जून 2024 तक मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना में 50 प्रतिशत आवास और मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास सहायता योजना में 100 प्रतिशत आवास पूर्ण कराने का निदेश दिया गया। इस निमित सभी ग्रामीण आवास सहायक को लाभुकों के पास सुबह-शाम जाने का निदेश देते हुए प्रखण्‍ड वॉट्सऐप ग्रुप में प्रतिदिन जीपीएस युक्त फोटो प्रेषित करने का निदेश दिया गया। साथ ही कार्य में शिथिलता बरतने वाले आवास कर्मियों को चिह्नित करते हुए कार्रवाई करने की बात कही गई।

उपस्थित ग्रामीण आवास पर्यवेक्षकों को भी इसकी सतत् अनुश्रवण करते हुए लक्ष्‍य का निदेश दिया गया। समीक्षा के क्रम में बैठक में उप विकास आयुक्त के साथ डायरेक्टर डीआरडीए अजमल खुर्शीद, सातो प्रखण्‍ड के सभी ग्रामीण आवास पर्यवेक्षक, सभी ग्रामीण आवास सहायक एवं पंचायत रोजगार सेवक उपस्थित रहे।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *