A pornographic video of a girl was made in an illegal hotel | अवैध होटल में युवती का अश्लील वीडियो बनाया: प्रतापगढ़ में बिना रजिस्ट्रेशन चल रहे होटल को प्रशासन ने किया सील – Pratapgarh News

मनु कुमार सिंह | प्रतापगढ़2 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

प्रतापगढ़ में एक मुस्लिम युवक द्वारा हिंदू युवती का अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है। घटना नगर कोतवाली क्षेत्र के भगवा चुंगी स्थित होटल ग्रैंड पैलेस की है।

पीड़िता के परिजनों ने युवती को होटल में युवक के साथ देखा। परिजनों ने युवक की पिटाई कर दी। घायल युवक का इलाज प्रयागराज में चल रहा है।

मामले की जांच में एसडीएम सदर और सीओ सिटी शिव नारायण वैश्य ने पुलिस बल के साथ होटल पर छापा मारा। जांच में पता चला कि होटल बिना रजिस्ट्रेशन चल रहा था। होटल में सीसीटीवी कैमरे नहीं थे। मेहमानों का रजिस्टर भी अधूरा था।

होटल का प्रवेश मार्ग बेहद संकरा था। आपात स्थिति में राहत कार्य मुश्किल हो सकता था। होटल मालिक रजिस्ट्रेशन और अन्य जरूरी दस्तावेज नहीं दिखा सका। सीओ सिटी के अनुसार होटल में कई गंभीर खामियां मिलीं। इन सभी कारणों से प्रशासन ने होटल को तत्काल प्रभाव से सील कर दिया है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *