A playing girl was crushed by a car, see CCTV | 18 महीने की बच्ची को कार ने कुचला देखें CCTV: सामने आई फुटेज, बच्ची पड़ी रही और चालक फरार हो गया – Meerut News

मेरठ में शनिवार को नौचंदी थाना क्षेत्र के प्रीत विहार कालोनी में एक 18 महीने की मासूम को कार चालक ने कुचल दिया। पूरी घटना आसपास लगे CCTV में कैद हो गई। अब घटना का CCTV सामने आया है। जिसमें साफ दिख रहा है कि किस तरह कार आती है और बच्ची पर चढ़ाकर कार चा

.

बच्ची को कुचलने के बाद भाग गया कार चालक

बच्ची को कुचलने के बाद भाग गया कार चालक

घटना का जो वीडियो फुटेज सामने आई है उसमें दिख रहा है कि बच्ची बाहर खेल रही है। तभी कार चालक स्पीड में कार लेकर आता है। बच्ची पर कार चढ़ाई और फरार हो गया। बच्ची कार की टक्कर लगने के बाद गिरी कार का पहिया उसके सिर से गुजरा। मौके पर सड़क खून से भर गई। बच्ची की वहीं मौत हो गई। तुरंत आसपास के लोग और बच्ची के घरवाले उस ओर दौड़ते हैं। देखा तो बच्ची मर चुकी थी। लोग कारवाले को रोकने का प्रयास करते हैं वो भाग जाता है।
घुटने के बल खेलते हुए बाहर आई थी बच्ची

मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच करते हुए

मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच करते हुए

प्रीत विहार में अभिषेक प्रजापति का परिवार रहता है। अभिषेक एक नर्सिंग होम में कंपाउंडर हैं। शनिवार को वह नर्सिंग होम में ड्यूटी पर था। पत्नी गुड्डन घर के अंदर काम कर रही थी। इसी बीच उनकी 18 महीने की बेटी तनिष्का घर के आंगन से खेलते-खेलते घुटनों के बल सड़क पर आ गई। कार का आगे का पहिया बच्ची के सिर के ऊपर चढ़ गया। बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई।

धागा मालिक पर है आरोप

सीसीटीवी मे ंदिख रही पूरी घटना

सीसीटीवी मे ंदिख रही पूरी घटना

वहां से नौचंदी के प्रीत विहार में धागा फैक्ट्री के मालिक संजय गुप्ता अपनी क्रेटा कार से जा रहा था। कार की स्पीड बहुत ज्यादा थी। कार चालक की बेकाबू कार ने घर के बाहर खेल रही मासूम बच्ची को कुचल दिया। आस-पास के लोगों के शोर मचाने पर भी कारोबारी ने कार को नहीं रोका। पहिया बच्ची के सिर के ऊपर से उतर जाने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *