A person who stole army scrap from the range area was arrested | रेंज एरिया से सेना की स्क्रैप चोरी करने वाला गिरफ्तार: ​​​​​​​डमी टैंक के पार्ट्स चुराकर ले गया था चोर; डेढ़ महीने में आया पकड़ में – Jaisalmer News


जैसलमेर। लाठी थाना पुलिस की गिरफ्त में अली खान।

पोकरण के लाठी इलाके में भारतीय सेना की फील्ड फायरिंग रेंज में डमी टैंक के पार्ट्स चुराने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार किया। पकड़ा गया चोर अलीखान लाठी गांव का ही निवासी है। लाठी थाना पुलिस ने करीब डेढ़ महीने की कड़ी मशक्कत के बाद आली खान को गिरफ्तार करने मे

.

लाठी थाना पुलिस ने अली खान को आज कोर्ट में पेश किया जहां से उसे पुलिस रिमांड पर लिया गया है। अब पुलिस उससे चोरी कीघटना को लेकर लगातार पूछताछ कर रही है। चोर के पास से 2 ट्रेक्टर, 2 ट्रॉली, 1 हाईड्रो, 2 बोलेरो केम्पर व रेंज ऐरिया से लाया गया ट्रोलियों में भरा आर्मी के डेरलिक/डेमो टैंक के पार्टस बरामद किए। पार्ट्स का वजन करीब 9.4 टन है।

लाठी थाना प्रभारी सुखराम ने बताया कि 22 मई को भारतीय सेना के काबलसिह ने लाठी थाना में चोरी कि शिकायत दी। शिकायत में बताया कि आर्मी रेंज में लाठी के पास मे सेना की रेंज गार्ड का ऑफिस है। रेंज में डेमो के लिये टैंक पडी रहती है। 20 मई की रात मे रेंज एरिया से डेरलिक/डेमो टैंक के पार्ट्स अली खान वगैरह चुराकर ले गए हैं। लाठी थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

मोबाइल से हुआ ट्रेस

भारतीय सेना में हुई चोरी को गम्भीरता से देखते हुए एसपी जैसलमेर सुधीर चौधरी ने लाठी थाना प्रभारी सुखराम के नेतृत्व में एक टीम बनाई। पुलिस टीम ने चोरों की तलाश शुरू की। अपने खुफिया तंत्र और तकनीकी मदद से स्क्रैप चोरी करने वाला मुख्य सरगना अली खान को मोबाइल आदि से ट्रेस कर पकड़ने में कामयाबी हासिल की। अली खान को सोमवार को कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। अब पुलिस अली खान से चोरी की घटना को लेकर पूछताछ कर रही है। अली खान को पकड़ने में लाठी थाना प्रभारी सुखराम समेत, कालूसिह, कॉन्स्टेबल गेनाराम, श्यामलाल और रमेश कुमार आदि का सहयोग रहा।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *