ट्रेन की चपेट में आया व्यक्ति, सिर में गंभीर चोट लगने से हुई मौत
सिवनी के गंगानगर क्षेत्र स्थित शनि मंदिर के पास रेलवे फाटक पर बुधवार रात में हुए हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। व्यक्ति ट्रेन की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्ट
.
सिर में गंभीर चोट लगने से व्यक्ति की मौत
रात में गंगानगर के रेलवे फाटक को ट्रेन के गुजरने के लिए बंद किया गया था। लेकिन एक व्यक्ति फाटक बंद होने के बावजूद रेलवे पटरी पार करने की कोशिश कर रहा था। जैसे ही वह पटरी के करीब पहुंचा, तेज गति से आती हुई ट्रेन ने उसे टक्कर मार दी। हादसे में व्यक्ति के सिर पर गंभीर चोटें आईं, जिससे उसकी तुरंत मौत हो गई।
पुलिस की कार्रवाई
घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद कर पंचनामा तैयार किया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतक की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। थाना प्रभारी सतीश कुमार तिवारी ने बताया कि मर्ग कायम कर जांच की जा रही है।