A nude video of a young man was made after beating him. | मारपीट कर युवक का नग्न वीडियो बनाया: जयनारायण व्यास कॉलोनी क्षेत्र में रुपयों के लिए युवक की पिटाई, FIR दर्ज – Bikaner News


बीकानेर के जयनारायण व्यास कॉलोनी थाना क्षेत्र में एक युवक के साथ पहले मारपीट की गई और बाद में उसका नग्न वीडियो बना लिया गया। परेशान युवक ने अब थाने में मामला दर्ज कराया है, जिसमें तीन युवकों पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

.

चूरू के सांडवा का रहने वाला सुरेंद्र गोदारा (20) इन दिनों खतुरिया कॉलोनी में रहता है। उसने पुलिस को रिपोर्ट दी है कि दौत गोदारा, प्रकाश बिश्नोई, विशाल गोदारा ने उसके साथ तीस सितम्बर को मारपीट की। ये तीनों उससे रुपए मांग रहे थे। जो देने के लिए सुरेंद्र तेयार नहीं हुआ। इस पर उसे बेरहमी से पीटा गया। उसे ब्लेकमेल करके रुपए मांगे जा रहे थे। किन कारणों से ब्लेक मेल किया, इसका जिक्र पुलिस की रिपोर्ट में नहीं है। मारपीट के बाद उसके रुपए निकाल लिए। इतना ही नहीं उसका एक नग्न वीडियो भी बना लिया। शिकायत करने पर वीडियो को सार्वजनिक किया जा सकता है।

व्यास कॉलोनी पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज कर ली है। मामले की जांच एएसआई जयप्रकाश को सौंपी गई है। पुलिस ने मौका मुआयना भी किया है। अब तक इस पूरे मामले में किसी भी युवक की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *