जबलपुर से भोपाल के बीच नया हाई स्पीड फोरलेन मार्ग बनेगा। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के निर्देश पर NHAI ने डीपीआर का आदेश जारी कर दिया है। आने वाले समय में जबलपुर-भोपाल के बीच शॉर्टेस्ट रोड के विकल्प की तलाश होगी। उसके बाद आगे की कार्यवाही शुरू होगी।
.
दरअसल, इंडियन रोड काॅन्फ्रेंस सम्मेलन के दौरान हाल ही में यह बात भी उठी कि क्यों ना जबलपुर-भोपाल के बीच नए हाई स्पीड मार्ग को शामिल किया जाए। इसे लेकर लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गड़करी से चर्चा की थी। अब नया हाई स्पीड फोरलेन मार्ग और लखनादौन-रायपुर एक्सप्रेस वे से जबलपुर को जोड़ने को लेकर डीपीआर बनाने के निर्देश जारी हुए हैं।
PWD मंत्री ने की अफसरों से चर्चा
इस मार्ग के विभिन्न विकल्पों के लिए शनिवार को एनएचआईए के अधिकारियों के साथ लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने बैठक की। बैठक में मार्ग के विकल्प पर चर्चा हुई है और चार से पांच वैकल्पिक मार्ग बताए गए।
बैठक में बताया गया कि एक्सप्रेसवे से जबलपुर को जोड़ने के लिए यदि मार्ग को मंडला जिले से जोड़ा जाता है तो विशाखापट्नम और रायपुर के लिए एक नया मार्ग उपलब्ध होगा और जनजातीय क्षेत्रों में विकास की धारा भी बहेगी। सभी विकल्पों पर चर्चा के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।