A moving car caught fire on Meerut-Binauli road | मेरठ-बिनौली मार्ग पर चलती कार में लगी आग: चालक ने कूदकर बचाई जान, कार जलकर हुई राख – Baghpat News

आशीष | बागपत3 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

बागपत के बड़ौत कोतवाली क्षेत्र के मेरठ-बिनौली मार्ग पर एक चलती कार में अचानक आग लग गई। कार चालक ने तत्परता दिखाते हुए वाहन को रोका और कूदकर अपनी जान बचाई। घटना के समय कार मेरठ-बिनौली मार्ग पर जा रही थी। अचानक कार के इंजन से धुआं निकलने लगा। कुछ ही पलों में पूरी कार आग की लपटों में घिर गई। राहगीरों ने तुरंत पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी।

पुलिस कर रही मामले की जांच

मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने आग पर काबू पाया। घटना के दौरान हाईवे पर यातायात प्रभावित हुआ। राहगीरों की मदद से चालक को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया। चालक को कोई चोट नहीं आई, लेकिन कार पूरी तरह जल गई।

प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट को आग का कारण माना जा रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दमकल विभाग के अनुसार, समय पर सूचना मिलने से बड़ी दुर्घटना टल गई।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *