A mountain fell on Mansa Mata Road in Udaipurwati | उदयपुरवाटी में मनसा माता रोड पर गिरा पहाड़: आवागमन हुआ बाधित, बारिश से मिट्टी बहकर निकली – Udaipurwati News


उदयपुरवाटी क्षेत्र की ग्राम पंचायत मनकसास में प्रसिद्ध शक्तिपीठ मनसा माता के रास्ते में रविवार की शाम पहाड़ टूटकर रास्ते में गिर गया। जिससे रात में आवागमन बाधित रहा। जानकारी के अनुसार खो मानसा गेट से मनसा माता मंदिर की तरफ जाने वाले रास्ते में टांका

.

मनसा माता मंदिर में गए हुए लोग रात तक वापस अपने घर नहीं जा सके और शाम को दर्शन करने के लिए मंदिर जाने वाले लोग भी मंदिर तक नहीं पहुंच सके। उसे समय रास्ते में कोई व्यक्ति या वहां नहीं होने से किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।

उदयपुरवाटी थाना प्रभारी राजेश चौधरी के मुताबिक जानकारी मिलने के बाद आवागमन शुरू करवाने के लिए जेसीबी भेजी गई है। ग्रामीणों की मदद से अवरोध हटाया जा रहा है। उन्होंने जल्दी ही आवागमन शुरू करवाने का आश्वासन दिया है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *