A minor student drowned while bathing in Pawaifal of Balrampur | बलरामपुर के पवईफाल में नहानें के दौरान डूबा नाबालिग छात्र: नववर्ष पर साथियों के साथ गया था घूमने, शाम होने के कारण रेस्क्यू अभियान बंद – Balrampur (Ramanujganj) News

पवईफाल में डूबे छात्र की खोजबीन करती टीम

बलरामपुर के पवईफाल में साथियों के साथ घूमने गया नाबालिग छात्र नहाने के दौरान डूब गया। सूचना पर बलरामपुर पुलिस के साथ एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। नाबालिग छात्र को शाम तक रेस्क्यू टीम नहीं ढूंढ पाई। अंधेरा हो जाने के कारण रेस्क्यू अभियान बंद कर दिय

.

जानकारी के मुताबिक, बलरामपुर थाना अंतर्गत ग्राम पथरी, चंपापुर निवासी दिलीप यादव (16) एवं साथियों ने बुधवार को अपने साथियों के साथ नववर्ष के पहले दिन पवईफाल जाने का प्लान बनाया। बाइक से दिलीप यादव एवं साथी सुबह करीब 10.30 बजे पवईफाल पहुंचे। सभी दोपहर में नहाने के लिए फाल के नीचे पानी में घुसे। नहाने के दौरान दिलीप यादव गहराई में चला गया और डूब गया।

मौके पर गोताखोर एवं स्थानीय नागरिक

मौके पर गोताखोर एवं स्थानीय नागरिक

रेस्क्यू टीम ने शाम तक चलाया अभियान दिलीप यादव को डूबता देख उसके साथियों ने शोर मचाया, लेकिन कोई भी गहराई में जाने की हिम्मत नहीं कर सका। दिलीप यादव के डूबने की सूचना बलरामपुर पुलिस को दी गई। बलरामपुर थाना प्रभारी भापेंद्र साहू के साथ पुलिस टीम एवं एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची।

एसडीआरएफ टीम के गोताखोरों ने दिलीप यादव को तलाशने के लिए गोता लगाया, लेकिन शाम तक उसका पता नहीं चला। अंधेरा हो जाने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन रोक दिया गया है। गुरूवार सुबह फिर से गोताखोर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू करेंगे।

दिलीप यादव कक्षा नवमीं का छात्र था। वह अपने सहपाठियों के साथ मौके पर गया था। घटना से परिजन सदमें में हैं।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *