A meeting was held at Dumri Center regarding skill testing | डुमरी केंद्र में स्किल जांच को लेकर बैठक की – Gumla News


.

डुमरी प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डुमरी परिसर में शुक्रवार को चिकित्सा प्रभारी अलबेल केरकेट्टा की अध्यक्षा में स्किल सेल जांच को पूर्ण करने हेतु बैठक की गई। इस बैठक में डुमरी प्रखंड और जारी प्रखंड के सभी सीएचो और सभी एएनएम उपस्थित थे। इस बैठक में चिकित्सा प्रभारी अलबेल केरकेट्टा ने जानकारी देते हुए बताया कि डुमरी प्रखंड और जारी प्रखंड के स्किल सेल के जांच के बाद 20 लोग पॉजिटिव मिले हैं। वहीं इन लोगो के ब्लड को कन्फर्म जांच हेतु 20 मई को तारीख को गुमला भेजा जाएगा। वही 139 संदिग्ध मरीज मिले हैं जिनका 21 मई, 22 मई, 23 मई को डुमरी अस्पताल में ब्लड लिया जाएगा। वही आशा प्रोजेक्ट के तहत मिर्गी बीमारी वाले की पहचान कर दवाइयां देनी है। 40 वर्ष के ऊपर के लोगो का बीपी और शुगर की शत प्रतिशत जांच हेतु जागरूक करना है। साथ ही आयुष्मान आरोग्य मंदिर में जांच करनी है। इस दौरान मौके डॉक्टर राजेश शर्मा पर लेखा प्रबंधक इंदु कुमारी, नरेंद्र कुमार, रितेश कुमार पाठक, अजय टोप्पो, अनूप कुमार, शांता टोप्पो, इजरेश एक्का, जोसेफिन, मंजू सहित सीएचो और एएनएम उपस्थित रहे।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *