A massive fire broke out in the old jail campus of Bhuj | भुज के पुराने जेल कैंपस में लगी भीषण आग: जब्त वाहनों में आग लगने से हुए धमाके, 7 किमी दूर तक दिखा धुएं का गुबार – Gujarat News

आग लगने के कारण और नुकसान की जांच की जा रही है।​​​​​​​

गुजरात के भुज में सरपत नाका के पास पुराने जेल परिसर में मंगलवार दोपहर को भीषण आग लग गई। आग जेल कैंपस में रखने पुराने वाहनों में लगी थी। आग लगने के बाद कैंपस में धमाकों की भी आवाज सुनाई दी। संभवत: जब्त वाहनों में ईंधन होने के चलते उनके टैंक में ब्लास्

.

सालों से हजारों दोपहिया वाहन पड़े हुए थे आग की सूचना मिलने पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंची। फायर की टीमों ने आधे घंटे में ही आग पर काबू पा लिया था। पता चला है कि इस बंद जेल में सालों से हजारों दोपहिया वाहन पड़े हुए हैं। संभावना है कि तेज गर्म के चलते आग लगी और धमाके हुए। आग लगने के कारण और नुकसान की जांच की जा रही है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *