दरभंगा के सिंहवाङा के नगर पंचायत सिंहवाड़ा के लालपुर गांव में मंगलवार को करंट लगने से नटवर यादव (54) की मौत हो गई।घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची सिंहवाङा पुलिस ने शव को जप्त कर पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दियाबताया गया है कि वह पत्नी के स
.
तार की चपेट में आने से हुआ हादसा