A man attacked people with a sword in London | लंदन में शख्स ने लोगों पर तलवार से हमला किया: घर में गाड़ी लेकर घुसा, 2 पुलिस अफसरों समेत 5 घायल; आरोपी गिरफ्तार


लंदन30 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
फुटेज में आरोपी के हाथ में तलवार दिख रही है। BBC न्यूज के मुताबिक, पुलिस से भागते वक्त उसने कई घरों में भी घुसने की कोशिश की थी। - Dainik Bhaskar

फुटेज में आरोपी के हाथ में तलवार दिख रही है। BBC न्यूज के मुताबिक, पुलिस से भागते वक्त उसने कई घरों में भी घुसने की कोशिश की थी।

ब्रिटेन की राजधानी लंदन के हैनॉल्ट इलाके के पास मंगलवार को 36 साल के एक व्यक्ति मनप्रीत सिंह ने लोगों पर तलवार से हमला कर दिया। इस घटना में दो पुलिस अधिकारियों समेत 5 लोगों घायल हुए हैं। BBC न्यूज के मुताबिक पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

मैट्रोपॉलिटन पुलिस ने बताया कि लोकल समय के मुताबिक सुबह 7:00 बजे पुलिस को थर्लो गॉर्डन इलाके में एक गाड़ी के घर में घुसने की सूचना मिली थी। साथ ही यह भी बताया गया था कि शख्स ने कई लोगों पर हमला किया है।

मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। आरोपी का पीछा करते वक्त उसने पुलिस अफसरों पर भी तलवार से हमला किया। हालांकि, बाद में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

BBC न्यूज के मुताबिक, आरोपी ने 2 पुलिस अधिकारियों पर भी तलवार से हमला किया।

BBC न्यूज के मुताबिक, आरोपी ने 2 पुलिस अधिकारियों पर भी तलवार से हमला किया।

सुनक बोले- ऐसी हिंसा की ब्रिटेन में कोई जगह नहीं
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने हैनॉल्ट में हुए हमलों को लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। सुनक ने लिखा, “यह बेहद हैरान कर देने वाली घटना है। मेरी संवेदनाएं पीड़ित लोगों और उनके परिवारों के साथ है। मैं आपातकालीन सेवाओं और पुलिस को समय पर कार्रवाई करने के लिए धन्यवाद देता है। इस तरह की हिंसा के लिए हमारे देश में कोई जगह नहीं है।”

ब्रिटेन के गृह मंत्री जेम्स क्लेवरली ने कहा है कि उन्हें हादसे के बारे में अपडेट किया जा रहा है। घायलों के प्रति उनकी संवेदनाएं है। पुलिस ने आसपास की सड़कों और स्टेशन को बंद कर दिया है।

घटनास्थल के पास की सड़कें-ट्यूब स्टेशन बंद

हैनॉल्टके डिप्टी असिस्टेंट कमिश्नर एड एडेल्कन ने कहा है कि घटना के कारण इलाके के कई लोग हैरान है। लोग हमले के बारे में जानना चाहते हैं। हम जल्द से जल्द लोगों को हमले की जानकारी देने की कोशिश करेंगे। हालांकि हमे नहीं लगता है कि हमला आतंकवाद से जुड़ा हुआ है।

मामले को देखते हुए हैनॉल्ट के ट्यूब स्टेशन को हमले के बाद बंद कर दिया गया है। लंदन के मेयर सादिक खान ने भी हमले पर रिएक्शन दिया है। खान ने कहा है कि उन्हें हमले की जानकारी से बेहद दुख हुआ

हमले से जुड़ी तस्वीरें…

हमला हैनॉल्ट इलाके में हुआ। पुलिस के मुताबिक, आरोपी अपनी गाड़ी लेकर एक घर में घुस गया था।

हमला हैनॉल्ट इलाके में हुआ। पुलिस के मुताबिक, आरोपी अपनी गाड़ी लेकर एक घर में घुस गया था।

हमले के बाद हैनॉल्ट के ट्यूब स्टेशन को बंद कर दिया गया है। लोगों ने सतर्क रहने की अपील की गई है।

हमले के बाद हैनॉल्ट के ट्यूब स्टेशन को बंद कर दिया गया है। लोगों ने सतर्क रहने की अपील की गई है।

मनप्रीत के हमले में 5 लोग घायल हुए हैं। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मनप्रीत के हमले में 5 लोग घायल हुए हैं। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

चश्मदीद बोला- पुलिस की चिल्लाने की आवाजें सुनी, आरोपी घरों में घुसने की कोशिश कर रहा था
हैनॉल्ट में हुई घटना के एक गवाह ने बताया, “मैंने सुबह करीब 7 बजे लोगों के चिल्लाने की आवाज सुनी। आवाज पुलिस के चिल्लाने की लग रही थी। मैंने पीछे की खिड़की से बाहर देखा कि पीले कपड़े पहने एक आदमी तलवार के साथ कुछ घरों में घुस रहा है। दो पुलिसकर्मी उस व्यक्ति का पीछा कर रहे थे। वे उसे तलवार नीचे डालने को कह रहे थे।

थोड़ी देर बाद उस जगह पर पुलिस की 7 से 8 कारें आ गई। मैंने देखा कि वह आदमी स्टेशन की तरफ भाग रहा था। उसने एक घर में घुसने की कोशिश की, लेकिन वह उसमें घुस नहीं पाया और तभी पुलिस ने उसे टेजर गन से मारा।

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *