गुजरात के नाडियाद में राजस्थान जैसा हादसा होते-होते रह गया। यहां नाडियाद-आणंद नेशनल हाईवे से गुजर रही एक लग्जरी बस में आग लग गई। हालांकि, ड्राइवर ने समय रहते ही सभी पैसेंजर्स को बस से नीचे उतार दिया। इससे बड़ा हादसा टल गया। यह बस पावागढ़ शक्तिपीठ से
.
पलक झपकते ही आग भीषण हो गई मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार की देर रात भूमेल रेलवे ओवर ब्रिज पर एक निजी लग्जरी बस से अचानक धुआं निकलने लगा। इसी दौरान ड्राइवर ने बस साइड में लगाकर एक-एककर सभी यात्रियों को बस से उतार दिया। इसी दौरान देखते ही देखते आग पूरी बस में फैल गई और पूरी बस जलकर खाक हो गई।

बस पूरी तरह जलकर राख हो गई। घटना की सूचना मिलने ही दमकल की टीमें मौके पर पहुंचीं, लेकिन तब तक बस पूरी तरह जल चुकी थी। पुलिस ने घटना की आगे की जांच शुरू कर दी है। बस में आग लगने का कारण साफ नहीं है। अनुमान लगाया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट से आग लगी।
———————–
बस हादसे से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें…
राजस्थान- बस की आग में मौत का आंकड़ा 21 हुआ:आज 10 साल के बच्चे ने दम तोड़ा, शवों की पहचान डीएनए सैंपल से होगी

राजस्थान के जैसलमेर में स्लीपर बस अग्निकांड में मृतकों की संख्या 21 हो गई है। हादसे में झुलसे 10 साल के युनुस ने भी आज सुबह इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। महात्मा गांधी हॉस्पिटल के अनुसार अब भी 4 मरीज वेंटिलेटर पर हैं। पूरी खबर पढ़ें…
जलती बस से कूदकर दौड़े थे पैसेंजर्स,जले हुए बैठे रहे;VIDEO:महिला चिल्लाई यहां एक लेडीज है पहले उन्हें ले जाओ

जैसलमेर हादसे में अब तक 20 की मौत हो चुकी है। 15 घायल जोधपुर के MDM और महात्मा गांधी में अस्पताल में भर्ती हैं। हादसे का एक नया वीडियो सामने आया है। इसमें बस से करीब 40 मीटर दूर 4 से 5 लोग जमीन पर बैठे हैं। इसमें एक महिला भी हैं। पूरी खबर पढ़ें…