बालोद जिले में होली के दिन प्रेमी जोड़े ने किया आत्महत्या
छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां एक प्रेमी जोड़े ने आत्महत्या से पहले एक-दूसरे को गुलाल लगाया और फिर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। यह घटना 13 और 14 मार्च के बीच की बताई जा रही है।
.
मामला डौंडीलोहारा थाना क्षेत्र के संजारी चौकी अंतर्गत एक गांव का है। जहां 16 वर्षीय नाबालिग छात्रा और 23 वर्षीय युवक ने होली के दिन खुदकुशी कर ली।
मृतक युवक अपने मामा के गांव में रहता था। होली के दिन अपने पैतृक गांव आया और रिश्तेदारों से घर की चाबी मांगी। जब वह अपने मामा के गांव वापस नहीं लौटा, और फोन का कोई जवाब नहीं दिया तो परिजन उसे ढूंढते हुए उसके पैतृक घर पहुंचे थे। इस दौरान अंदर का दृश्य देखकर वे हैरान रह गए। कमरे में नाबालिग छात्रा और युवक फांसी पर लटके मिले।
ड्राइवर था मृतक, मां दूसरे प्रदेश में काम करती है ग्रामीणों के अनुसार मृतक युवक पेशे से ड्राइवर था और अपने मामा के घर रहता था। युवक अपने परिवार का इकलौता बेटा था, जबकि उसकी मां दूसरे प्रदेश में काम करती थी। जब वह होली में अपने गांव गया तो किसी को यह अंदाजा नहीं था कि वह ऐसा कदम उठाने जा रहा है।
होली के रंगों में छुपा दर्द ग्रामीणों के मुताबिक, परिवार की असहमति और समाज के बंधनों के बीच अपने रिश्ते को मंजूरी न मिलने से दुखी होकर दोनों ने आखिरी होली मनाई, और दोनों ने अपना जीवन खत्म कर लिया। इस मामले पर संजारी पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। हालांकि, पुलिस ने मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए अधिक जानकारी देने से परहेज किया है।